Main Slideराष्ट्रीय

आम बजट : रक्षा के लिए 2,74,114 करोड़ रुपये

article-2427596-18205BDC00000578-239_636x382

नई दिल्ली | केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रक्षा के लिए 2,74,114 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की। इस राशि को पेंशन के अतिरिक्त आवंटित किया गया है। जेटली ने वित्त वर्ष 2017-18 के बजट भाषण में कहा, “पेंशन को छोड़कर रक्षा व्यय के लिए मैंने कुल 2,74,114 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है, इसमें 86,488 करोड़ रुपये की रक्षा पूंजी शामिल है।”
रक्षा पेंशनरों की शिकायतों को कम करने के लिए जेटली ने रक्षा पेंशनरों के लिए वेब आधारित इंटरेक्टिव पेंशन वितरण प्रणाली शुरू करने की घोषणा की। जेटली ने कहा, “यह प्रणाली पेंशन प्रस्तावों को प्राप्त करेंगी और भुगतान को केंद्रीकृत करेगी। इससे रक्षा पेंशनरों की शिकायत कम होगी।”
रक्षा कर्मियों की रेलवे टिकट बुकिंग की परेशानी को समाप्त करने के लिए जेटली ने एक ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली की घोषणा की। जेटली ने कहा, “उन्हें रेलवे वारंट के साथ कतार में खड़े होने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close