Main Slideराष्ट्रीय

बजट के दिन संसद से अनुपस्थित रहेगी तृणमूल

Kolkata: TMC Supremo and WB CM Mamata Banerjee during a party rally in Kolkata, on Thursday. PTI Photo by Ashok Bhaumik(PTI1_30_2014_000102A)

कोलकाता | तृणमूल कांग्रेस ने  केंद्र सरकार के खिलाफ अपना रुख सख्त करते हुए कहा कि उसके सदस्य बुधवार संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे। वित्त वर्ष 2017-18 का बजट बुधवार को पेश किया जाना है। रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में अपने सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और तापस पाल की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तारी से अभी भी नाराज तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “तृणमूल के सांसद नोटबंदी के खिलाफ बजट सत्र के प्रथम दो दिन संसद में उपस्थित नहीं होंगे। नोटबंदी संसद को बिना विश्वास में लिए लागू की गई और बैंक खातों से निकासी की सीमा पर प्रतिबंध अभी भी लागू है।”
बयान में कहा गया है, “आगामी सत्र में तृणमूल अन्य मुद्दों के साथ ही लोकसभा में पार्टी के नेता और अन्य सांसदों की अवैध गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठाएगी, जो स्पष्ट रूप से केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी के अपने अधिकार और सीबीआई के दुरुपयोग व राजनीतिक बदले की भावना का मामला है।”
पार्टी के नेता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, “संसद में बजट के दिन उपस्थित नहीं रहने का कारण सरस्वती पूजा भी है, जो बंगाल के लिए एक बड़ा त्योहार है।” यह रिवाज है कि सरस्वती पूजा के दिन लोग कार्य से दूर रहते हैं और यहां तक कि अपने व्यापार के उपकरण भी नहीं छूते हैं। ओ ब्रायन ने कहा, “सरस्वती पूजा एक धार्मिक त्योहार से परे है। यह बंगाल का एक सामाजिक-सांस्कृतिक पर्व है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close