खेल

ऑकलैंड एकदिवसीय : न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया

newzeland

ऑकलैंड | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ईडन पार्क पर को खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया को छह रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने आस्ट्रेलिया के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे आस्ट्रेलिया टीम हासिल नहीं कर पाई और 47 ओवरों में ऑल आउट हो गई।  न्यूजीलैंड ने नील ब्रूम (73) और मार्टिन गुप्टिल (61) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। इस पारी में जेम्स नीशम ने निजी तौर पर 48 रनों का योगदान दिया।
आस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए, वहीं पेट कुमिंस ने दो विकेट लिए। इसके अलावा, मिशेल स्टार्क, जोश हैजलवुड, जेम्स फॉकनर और ट्रेविस हेड को एक-एक सफलता मिली।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया टीम 47 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 280 रन ही बना सकी। टीम के लिए मार्कस ने 146 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक पाया।
मार्कस ने 117 गेंदों पर नौ चौके और 11 छक्के लगाए। वह एकदिवसीय प्रारूप में सातवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में पहले स्थान पर ल्यूक रोंची हैं। उन्होंने 23 जनवरी, 2015 को श्रीलंका के खिलाफ 170 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड के लिए मिशेल सेंटनर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा, ट्रेंट बाउल्ट और लॉकी फग्र्यूसन ने दो-दो विकेट चटकाए, वहीं कॉलिन मुनरो और टिम साउथी को एक-एक सफलता मिली। इस मैच में जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच दो फरवरी को नेपियर में खेला जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close