राष्ट्रीय

बादल परिवार ने पंजाब की कीमत पर अकूत दौलत जमा की : सिद्धू

Sidhu-580x382

चंडीगढ़ | पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कि पंजाब भले ही कर्ज में डूब चुका है, लेकिन बीते एक दशक में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के परिवार की संपत्ति तेजी से बढ़ी है। बादल परिवार पर सीधा आरोप लगाते हुए सिद्धू ने कहा कि उन्होंने अकूत संपत्ति जमा की और उनके कारोबार का परिवहन, होटल, केबल टीवी, खनन सहित कई अन्य क्षेत्रों में विस्तार हुआ।
इस सप्ताह की शुरुआत में कांग्रेस में औपचारिक तौर पर शामिल होने वाले सिद्धू ने कहा, “साल 2007 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा शिरोमणि अकाली दल की सरकार सत्ता में आई और उस वक्त बादल परिवार के पास दो परिवहन कंपनियां तथा 50 बस थीं। अब उनके पास 650 बस तथा आठ परिवहन कंपनियां हैं। वहीं पंजाब पथ परिवहन 400 करोड़ रुपये के घाटे से जूझ रहा है।”
पूर्व भाजपा नेता ने कहा, “मैं इस बात को बेनकाब करूंगा कि बादल परिवार ने किस तरह पंजाब को लूटा। उन्होंने पंजाब को निर्धन बना दिया और अपनी तिजोरी भर ली।” उन्होंने दावा किया, “पंजाब को जितना नुकसान हुआ, बादल परिवार को उतना ही फायदा हुआ।”
सिद्धू ने कहा, “पंजाब पर कुल तीन लाख करोड़ रुपये का ऋण है। केवल पंजाब सरकार पर अकेले 1.88 लाख करोड़ का ऋण है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close