Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

टिकट के लिए दावेदार काट रहे दिल्ली और दून के चक्कर

HarishRawat380PTIउत्तराखंड। भाजपा व कांग्रेस के दावेदार टिकट पाने के लिए इन दिनों दिल्ली और देहरादून में डटे हैं। अपने-अपने स्तर पर सभी टिकट पाने के लिए प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व की शरण में हैं। उन सभी को उम्मीद है कि अंतिम क्षण में उनके द्वारा की जा रही मेहनत सफल हो सकती है।
रुद्रप्रयाग व केदारनाथ विधानसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी इन दिनों टिकट को लेकर अपनी गणित बिठाने में जुटे हैं। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं टिकट पाने में दूसरा प्रत्याशी बाजी मार गया तो उनका क्या होगा। भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए वह लगातार अपने राजनीतिक विशेषज्ञों के चक्कर लगा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा और कांग्रेस में टिकट को लेकर अंदरुनी जंग भी कम नहीं है। पार्टी हाईकमान पर भले ही प्रत्याशियों का पूरा भरोसा है, लेकिन बटवारे वितरण में अपनों की न चल पाने में होने वाली नुकसान का खतरा भी उन्हें सता रहा है। जिससे अपने को सबसे अच्छा साबित करने के लिए दून से दिल्ली एक किए हुए है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close