व्यापार

मोबिक्विक ने 5 क्षेत्रीय भाषाओं में एप लांच किया

langues-phone

नई दिल्ली | घरेलू मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक ने अपने मोबाइल एप को 5 और क्षेत्रीय भाषाओं में लांच किया। मोबिक्विक की सहसंस्थापक उपासना टाकू ने एक बयान जारी कर बताया, “हमने अपने एप को अब बंग्ला, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में लांच किया है। इससे ग्रामीण भारत में डिजिटल वॉलेज भुगतान को बढ़ावा मिलेगा।”
यह एप अब आठ भाषाओं में उपलब्ध है जिनमें अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, बंगाली, ओडिया, पंजाबी, तमित और तेलुगू शामिल है। यह एप के हल्के वर्शन मोबिक्विक लाइट के साथ उपलब्ध है।
मोबिक्विक को इसके अलावा भारत बिल पेमेंट लाइसेंस मिला है, जिसके बाद इस एप से अब अखिल भारतीय स्तर पर सभी तरह के उपभोक्ता बिल का भुगतान किया जा सकता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close