खेल

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने नियुक्त किया नया सीईओ

west-indies-cricket-board_0

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने कहा है कि इंग्लैंड के जॉनी ग्रेव फरवरी से बोर्ड के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) होंगे। बोर्ड को उम्मीद है कि उनका अनुभव प्रबंधन को बेहतर करेगा और खिलाड़ियों के साथ बेहतर रिश्ते कायम करेगा। ग्रेव माइकल मुइरहेड का स्थान लेंगे। मुइरहेड ने पिछले साल अक्टूबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
ग्रेव ने एक बयान में कहा, “डब्ल्यूआईसीबी के सीईओ बनाए जाने से मैं खुश हूं।” उन्होंने कहा, “मैं क्रिकेट को इस क्षेत्र में सभी स्तर पर सुधारने का मौका मिलने से उत्साहित हूं। मैं कई हितधारकों के साथ काम करने के लिए तैयार हूं जो वेस्टइंडीज क्रिकेट के विकास के लिए काम करना चाहते हैं।”
ग्रेव इस समय ब्रिटेन में पेशेवर क्रिकेट संघ (पीसीए) के साथ काम कर रहे हैं, जहां उन्होंने नौ साल वाणिज्यिक निदेशक के पद पर काम किया है। इसके अलावा वह इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब सरे में भी वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं।
डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष डेव कैमरुन ने कहा, “जॉनी के करियर में कई सफलताएं हैं और काफी वर्षों का अनुभव भी जो हमारे संस्थान में काम आएगा।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close