मनोरंजन

नारीवाद पर बातचीत करना जरूरी : कल्कि

kalki_ffvqzcz

अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का मानना है कि फिल्म उद्योग में समानता पर बातचीत करना शानदार है और नारीवाद पर चर्चा जारी रखना आवश्यक है। कल्कि ने  कहा, “अच्छा है कि यह (नारीवाद) चर्चा में आया। मुझे लगता है कि यह हमारा काम है और इसके सिर्फ फैशन के तौर पर नहीं बल्कि इस पर बातचीत जारी रखने की आवश्यकता है।”
वह ‘देव डी’, ‘शैतान’, ‘शंघाई’ और ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री ने कहा, “नारीवाद निश्चित रूप से आगे आ रहा है क्योंकि कार्य बल महिलाओं के साथ है।”
उन्होंने कहा, “यह नई चीज है। इसके चारों और बहुत से सवाल हैं।” कल्कि बड़े पर्दे पर ‘कैंडीफ्लिप’, ‘जिया और जिया’ और ‘ए डेथ इन द गंज’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close