Main Slideराष्ट्रीय

एक करोड़ स्मार्टफोन में ‘भीम’ एप डाउनलोड : नरेंद्र मोदी

narendra-modi

नई दिल्ली | प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलासा किया कि सरकार द्वारा हाल में लॉन्च किया गया मोबाइल वॉलेट भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) एप 1 करोड़ स्मार्टफोन में डाउनलोड हुआ है।प्रधानमंत्री ने कहा कि मोबाइल आधारित एप भीम को डिजिटल लेनेदेन को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया था, जिसे मात्र 10 दिनों के भीतर 1 करोड़ स्मार्टफोन में डाउनलोड किया जा चुका है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा, “जानकर प्रसन्नता हुई कि 10 दिनों के भीतर भीम एप को 1 करोड़ स्मार्टफोन में डाउनलोड किया गया। भीम एप ने डिजिटल लेनदेन को तेज और आसान कर दिया है, जिसके कारण यह युवाओं के बीच लोकप्रिय हो गया है। यह एप व्यापारियों के लिए भी लाभकारी है।”
उन्होंने कहा, “भीम एप मेक इन इंडिया तथा भ्रष्टाचार व काले धन की समस्या को खत्म करने में प्रौद्योगिकी किस प्रकार सहायक है, इसका एक बढ़िया उदाहरण है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर, 2016 को भीम मोबाइल एप लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के दिन प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के साथ ही उसे और आसान करेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close