मनोरंजन

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रस्तुति के लिए रेबेका ने रखी शर्त

90404a2fcb72e549be28e7037e03ad38

ब्रिटेन की गायिका रेबेका फग्र्युसन ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रस्तुति देने के लिए शर्त रखी है। रेबेका का कहना है कि विरोध स्वरूप गीत ‘स्ट्रैंज फ्रूट’ गाने का अवसर मिलने पर ही वह ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी।
रेबेका ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि उन्हें 20 जनवरी को आयोजित होने वाले इस समारोह में प्रस्तुति देने का आमंत्रण मिला है।  रेबेका ने कहा, “मुझे प्रस्तुति के लिए पूछा गया है और मेरा जवाब है कि अगर आप लोग अमेरिका में प्रतिबंधित किए गए विवादस्पद गीत ‘स्ट्रैंज फ्रूट’ को गाने की अनुमति देते हैं, तभी में प्रस्तुति दूंगी।”
गायिका ने कहा, “अश्वेत लोगों की परेशानी को दर्शाने वाले इस गीत में हमें बताया गया है कि विश्व में नफरत को केवल प्रेम से ही मिटाया जा सकता है।” ‘स्ट्रैंज फ्रूट’ को पहली बार बिली होलिडे ने रिकॉर्ड किया था।  रेबेका की इस शर्त पर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजकों की ओर से किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close