Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

लैंसडौन वन प्रभाग से सोलह लागों को किया गया गिरफ्तार

02_01_2016-2kotp4-c-2कोटद्वार। कोल्हूचौड़ स्थित लैंसडौन वन प्रभाग के फॉरेस्ट गेस्ट हाउस से पुलिस ने उद्योगपति समीर थापर समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी पर बिना रिजर्व फारेस्ट में घुसने, हथियार रखने और आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गेस्ट हाउस से कच्चा और पका हुआ मांस भी बरामद किया गया।
पौड़ी एसएसपी मुख्तार मोहसिन ने बताया कि 31 दिसम्बर की रात पुलिस को सूचना मिली कि आर्मी की वर्दी पहने कुछ लोग कोल्हूचौड़ गेस्ट हाउस में रह रहें है। जिनके पास हथियार हैं और ये वन्यजीवों के शिकार के लिए जंगल में घुसे हैं। सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर गई तो देखा कि कुछ लोग गेस्ट हाउस परिसर में आग जलाकर नाच-गा रहे थे जबकि कुछ टेंट हाउस व गेस्ट हाउस के अन्दर थे। जो गैर कानूनी तौर पर था।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि इनमें शामिल लोगों में से केवल एक के पास अंदर जाने की अनुमति। लेकिन वहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। एसएसपी ने बताया कि परिसर में बनाये गये टेंट में ये लोग बिना अनुमति के रह रहे थे। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close