राष्ट्रीय

फादर टॉम को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : सुषमा स्वराज

sushma-swaraj-nepal-tour

नई दिल्ली | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सरकार फादर टॉम उझुन्नलिल को यमन से छुड़ाने का हर संभव प्रयास करेगी। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, “मैंने फादर टॉम का वीडिया देखा है। वह एक भारतीय नागरिक हैं और हमारे लिए हर भारतीय का जीवन बेहद कीमती है।”
उन्होंने कहा, “हमने फादर एलेक्स प्रेम कुमार और जुडिथ डिसूजा को अफगानिस्तान से मुक्त करा लिया।” विदेश मंत्री ने कहा, “हमने फादर टॉम की रिहाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है और हम इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”
सुषमा की टिप्पणी फादर टॉम द्वारा एक वीडियो के माध्यम से पोप फ्रांसिस और भारत सरकार से बंधकों से मुक्त कराने की अपील के एक दिन बाद आई है। इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मार्च में यमन के अदन शहर में मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के एक वृद्धाश्रम पर हमला करके फादर टॉम को बंधक बना लिया था। फादर टॉम मूल रूप से केरल के रहनेवाले हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close