Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

केन्द्र हमें गिरफ्तार कराती है तो हम 55 सीटे जीतेंगे: हरीश रावत

201603220015406299_harish-dhami-eye-on-harish-rawat-mla_secvpf

रुडक़ी । सीबीआई की ओर से स्टिंग मामले में समन मिलने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि केंद्र के इशारे पर अगर सीबीआई उन्हें गिरफ्तार करती है, तो कांग्रेस उत्तराखंड में 55 सीट जीतेगी और सरकार बनयेगी।
झबरेड़ा में कांग्रेस की ओर से आयोजित सर्व समाज एकता महासम्मेलन में मुख्यमंत्री हरीश रावत केंद्र सरकार पर आक्रामक रहे। प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना सीएम ने कहा कि उनके पीछे केन्द्र के इशारे पर सीबीआई लगाई गई है। इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर केंद्र के इशारे पर सीबीआई उन्हें जेल भेजती है तो उत्तराखंड में कांग्रेस 55 सीट जीतेगी। अगर वह बाहर रहते हैं तब कांग्रेस 45 सीट जीतेगी। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार गेहूं, तिलहन, दलहन विदेश से मंगा रही है। वोट भी वह बाहर से ही मंगा ले। अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए हरीश रावत ने कहा कि सभी वर्गों का विकास किया और करते रहेंगे। अगर जनता हमपे विश्वास करती है तो जो काम छूट गये वो भी पूरा किया जायेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close