Main Slideराष्ट्रीय

हार्दिक की गिरफ्तारी से पुलिस का इनकार 

2016_7largeimg08_jul_2016_173008027

जयपुर | गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने  एक ट्वीट कर दावा किया कि उन्हें यहां ‘गिरफ्तार’ किया गया है। लेकिन, जयपुर शहर पुलिस ने गिरफ्तारी से इनकार करते हुए कहा कि वह सिर्फ उनकी रक्षा के लिए उनके साथ थी। इससे पहले पटेल ने जयपुर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद गिरफ्तारी की बात कही थी। लेकिन, पुलिस अधिकारी ने उनसे कहा था कि उनके जीवन को खतरा होने की वजह से सावधानी के तौर पर यह कदम उठाया गया है। पटेल ने कहा, “जयपुर पुलिस ने इसकी वजह के पीछे मेरे जीवन को खतरे का हवाला दिया।” उन्होंने कहा कि उन्हें हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उनसे कहा कि ‘उनकी गिरफ्तारी का ऊपर से आदेश’ है।
लेकिन, इस तरह की किसी भी गिरफ्तारी से जयपुर पुलिस ने इनकार किया है।
जयपुर (पूर्वी) के पुलिस उपायुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने आईएएनएस से कहा, “हमने न उन्हें हिरासत में लिया था न गिरफ्तार किया था। हमने कुछ सुरक्षा चिंता कारणों से उन्हें सिर्फ रक्षक दल की सुविधा दी थी।”
पुलिस अधिकारी ने कहा, “पटेल अब अपने उदयपुर के रास्ते में हैं जहां वह बीते दो महीनों से रह रहे हैं। वह अजमेर जिला पार कर चुके हैं। यदि हमने उन्हें गिरफ्तार किया होता या हिरासत में लिया होता तो क्या उनका ट्वीट कर पाना संभव होता?”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close