उत्तर प्रदेशउत्तराखंडप्रदेश

27 दिसंबर को हो सकता है विस चुनाव का ऐलान

susner-election-symbol-allocated-11-candidate-news-hindi-india-30615देहरादून। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने में मुश्किल से दस दिन बचे हैं। आयोग 23-27 दिसंबर के बीच इसका ऐलान कर सकता है। उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग के अफसर इन सभी राज्यों में तैयारियों का जायजा भी ले चुके हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. नसीम जैदी शुक्रवार को अफसरों के साथ गोवा का दौरा कर भी लौट चुके हैं।
आयोग ने 19 दिसंबर को 14 राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की बैठक बुलाई है, इसमें वे पांच राज्य भी शामिल हैं, जिनमें चुनाव होने जा रहे हैं। उत्तराखंड में वर्ष 2012 में विधान सभा चुनाव आचार संहिता 24 दिसंबर को लागू हुई थी। इस बार भी यह तिथि इसके इर्द.गिर्द ही रहेगी। आयोग के अधिकारी 20 व 21 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ बैठक करेंगे।
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में चुनाव ड्यूटी में सुरक्षा बलों की उपलब्धता पर चर्चा होगी। आयोग के अधिकारी अर्ध सैनिक बलों की उपलब्धता के आधार पर चुनाव तिथियों का ऐलान कर सकेंगे। सूत्रों ने बताया कि उत्तराखंड में 27 दिसंबर तक आचार संहिता लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
्रवहीं यह भी कयास लगाये जा रहे है कि, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में एक साथ चुनाव होने की संभावना है। साथ ही यह भी माना जा रहा हैं कि अगले सत्र के फरवरी माह के 15 दिन के अंदर चुनाव की तारीख तय हो सकती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close