Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

ऐसी बाइक अपने इस पहले कभी नहीं देखी होगी

देहरादून। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तीन स्टूडेंट्स ने ऑटोमोबाइल जगत में भारत का नाम रोशन कर दिया है। इन स्टूडेंट्स ने एक ऐसी बाइक बनाई है। जिसमें उन्होंने रिम और एक्सेल को हटा दिया है। जिसके बाद ये नए डिजाइन की बाइक का वजन बहुत कम हो गया है।

नए डिजाइन की बाइक में 20 फीसदी बचेगा ईंधननए डिजाइन

इस नए डिजाइन की बाइक में रिम और एक्सेल हटाने से इसका वजन बहुत कम हो गया है। साथ ही इस बाइक का पॉवर भी बढ़ गया है। ये बाइक 20 फीसदी ईंधन भी बचाता है।

इस बाइक को हब लैस चापर बाइक का नाम दिया है। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इस प्रयोग में दिलचस्पी दिखाई है। दो कंपनियों ने इस तकनीक के लिए छात्रों से संपर्क साधा है।

शहर के आरआईटी संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्र चमन सिंह, सत्यप्रकाश साहू और आकाश श्रीवास्तव ने यह कारनामा किया है। उन्होंने तकनीकी शिक्षा लेने के साथ ही इसके व्यावहारिक रूप को भी साकार किया है।

तीनों छात्रों ने संस्थान की प्रयोगशाला में कड़ी मेहनत के बाद ये नई तकनीक ईजाद की है। प्रयोग के तहत एक पुरानी बाइक पल्सर के टायरों को मोडिफाई किया है। बाइक के दोनों टायरों में से रिम और एक्सेल हटाकर नई तकनीक तैयार की है। इससे बाइक का वजन कम हुआ। हालांकि वजन कम होने से बैलेंस पर असर की आशंका थी, लेकिन तकनीक में जरुरी बदलाव के साथ संतुलन की समस्या हल हो गई।

भारी भरकम रिम और एक्सेल से बाइक को छुटकारा मिला तो इसकी क्षमता में 20 फीसद तक इजाफा हुआ। भार कम होने से बाइक के माइलेज में भी 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई। प्रयोग सफल होने पर छात्रों ने इसे हब लैस चापर बाइक का नाम दिया। छात्रों ने बताया कि कम भार और अधिक क्षमता के साथ ही कम ईंधन खपत वाली बाइक बनाने के मकसद से प्रयोग किया, छात्रों को इस प्रयोग के लिए राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से 60 हजार की मदद मिली थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close