खेल

दूसरे टी20 में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से दी मात, सीरीज अपने नाम की

इंदौर। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने अजेय बढ़त बना ली है। रविवार को इंदौर में हुए टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 26 गेंद बाकी रहते अफगान टीम को 6 विकेट से शिकस्त दे डाली। इस मैच में सबसे पहले अर्शदीप, अक्षर और रवि बिश्नोई ने लाजवाब गेंदबाजी की और बाद में यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े।

14 महीने में पहली बार टी20 टीम में वापसी करने वाले विराट कोहली ने 16 गेंदों पर 29 रन बनाकर छोटी, लेकिन मनोरंजक पारी खेली। अर्शदीप सिंह (3/32) और अक्षर पटेल (2/17) ने टी-20 में रिकॉर्ड 150वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया।

गुलबदीन नैब (57) के तेज अर्धशतक के बावजूद भारत ने अफगानिस्तान को बराबरी पर रोक दिया। रोहित सीरीज में लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए, लेकिन वापसी करने वाले खिलाड़ी ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी करते हुए सीरीज जीत हासिल की। मेजबान टीम जब बुधवार को बेंगलुरु में अंतिम टी20 मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगी तो उसका इरादा क्लीन स्वीप करने का होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close