प्रदेश

कीटनाशक छिड़कने के बाद बिना हाथ धोए खाना खाने बैठ गया वन अधिकारी, तड़प-तड़पकर मौत

हुबली। कीटनाशक छिड़कने के बाद बिना हाथ धोए खाना खाने की वजह से हुबली के एक वन अधिकारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुमता तालुक के बड़ा गांव निवासी वन अधिकारी योगेश नायक के रूप में हुई है। वहीं अधिकारी के मौत के बाद उनके घर में कोहराम मच गया। पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विरनोली डिवीजन में वन विभाग में कार्यरत नायक ने 27 जून को सागौन के खेत में खरपतवार और कीड़े साफ करने के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया था। इसके बाद वह हाथ धोना भूल गया और दोपहर का खाना खाया। घर लौटने के बाद अगले दिन अधिकारी ने पेट में जलन की शिकायत की।

उन्होंने एक निजी डॉक्टर से सलाह ली, जिसने एंटीबायोटिक्स लिखीं। हालांकि, जब लक्षण कम नहीं हुए, तो नायक हुबली चले गए और एक अस्पताल में भर्ती हो गए। सूत्रों ने दावा किया कि चेकअप के दौरान पता चला कि उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंग जैसे किडनी, लीवर और फेफड़े क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बाद में उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया लेकिन तब तक नायक कोमा में चले गये थे।

परिवार ने उन्हें इलाज के लिए हुबली के किम्स हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया था। हालांकि, अधिकारी ने 7 जुलाई को संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। अधिकारी के परिवार में पत्नी और एक बच्चा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close