Main Slideउत्तराखंड

मां यमुना के भाई शनिदेव सोमेश्वर महाराज के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

देहरादून। बैसाखी के पावन पर्व उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी के खरशालीगांव में मां यमुना के भाई शनिदेव सोमेश्वर महाराज के कपाट विधि विधान के साथ खोल दिए गए हैं। सुबह चार बजे मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हुई। शनि महाराज का अभिषेक करने के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर के कपाट खोले गए।

वहीं आज द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। 22 मई को द्वितीय केदार मद्महेश्वर और 26 अप्रैल को तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलेंगे। तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर मिथुन लग्न में खोले जाएंगे।

बता दें उत्तराखंड में साल 2023 की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। 22 तारीख को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close