खेल

IPL 2023: लखनऊ में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर

लखनऊ। आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमें लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेंगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच केवल एक ही मुकाबला हुआ है। IPL 2022 में हुए इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने 12 रन से हैदराबाद को शिकस्त दी थी।

IPL 2023 में लखनऊ का यह तीसरा मैच होगा। इस टीम ने अपना पहला मैच जीता था, वहीं दूसरे मैच में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उधर, सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

दोनों ही टीमों की लाइन-अप को देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम थोड़ी भारी नजर आती है। SRH के पास बल्लेबाजी, स्पिन और फास्ट बॉलिंग और ऑलराउंडर्स का ज्यादा अच्छा संतुलन है। हालांकि पिछले मैच में इस टीम को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी। उधर, लखनऊ के पास भी शानदार टीम है और इस टीम ने पिछले दोनों मुकाबलों में लाजवाब खेल भी दिखाया है। ऐसे में इस मुकाबले में कौन हावी रहेगा, यह बता पाना मुश्किल है. यह मुकाबले कांटे की टक्कर वाला हो सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

LSG (पहले बल्लेबाजी): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुडा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बदौनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मार्क वूड.

LSG (पहले गेंदबाजी): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुडा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मार्क वूड.

LSG संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बदौनी/जयदेव उनादकट

SRH (पहले बल्लेबाजी): अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, आदिल रशिद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.

SRH (पहले गेंदबाजी): अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आदिल रशिद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, कार्तिक त्यागी.

SRH संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद/कार्तिक त्यागी

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close