Main Slideराष्ट्रीय

Kanjhawala case: एफएसएल की रिपोर्ट में खुलासा, कार के अगले बाएं पहिए में फांसी थी अंजलि

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला केस में एफएसएल की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। कार की शुरुआती फॉरेन्सिक जांच में पता चला है कि हादसे के बाद अंजलि कार के अगले बाएं पहिए में फंसी थी। ज्यादातर खून के धब्बे कार के फ्रंट लेफ्ट टायर में मिले हैं।

फॉरेन्सिक जांच के दौरान कार के नीचे दूसरे हिस्सों में भी खून के धब्बे मिले हैं। हालांकि अंजलि कार के अंदर थी इस बात का कोई भी सबूत नहीं मिला है।

एफएसएल ने पांचों आरोपियों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट, घटना स्थल से लिए गए ब्लड सैंपल और क्राइम सीन के रीक्रिएशन के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है।

बुधवार को क्राइम सीन रिपोर्ट पुलिस को सौंपे जाने की संभावना है। स्कूटी चला रही अंजलि को आरोपी सुल्तानपुरी से कंझावला तक घसीटते हुए ले गए। बताया जा रहा है कि पीड़िता के कपड़े कार के पहिए में अटक गए थे। पुलिस ने घटना के समय कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठू और मनोज मित्तल के रूप में हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close