उत्तर प्रदेशप्रदेश

Bakrid 2022: ईदगाहों और मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज, ऐसे मनाया बकरीद का त्योहार

ईदगाहों व मस्जिदों के पास बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया था। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक के बाद एक कई राउंड में ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज पढ़ी और देश की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ मांगी।

बता दें नमाज और कुर्बानी के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी गई थी और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। पिछले दो वर्षों में कोरोना के कारण त्योहारों पर बंदिश रही है पर इस बार हर तरफ चहल-पहल और हर्षोल्लास नजर आ रहा है।

राजधानी लखनऊ में ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और बड़े इमामबाड़े पर बकरीद की नमाज अदा की गई। शहर में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किया गया है।

अयोध्या में बकरीद की नमाज के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने अधिकारियों के साथ जनपद में मस्जिदों पर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया।

बकरीद की नमाज के अवसर पर धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्योहार मनाने की अपील की गयी।

अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह में एडीएम अशोक कनौजिया और एएसपी संजय राय नमाज से पहले पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

रायबरेली में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह पर नमाज पढ़ी।

बाराबंकी शहर के पीरबतावान स्थित ईदगाह मैदान में बकरीद के अवसर पर नमाज अदा करते मुस्लिम समुदाय के लोग।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close