Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

एम्स ऋषिकेश में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, एक महिला सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एम्स ऋषिकेश में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर पुष्पा व लाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, कोटद्वार : एम्स ऋषिकेश में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में एक महिला सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत शिवपुर निवासी देवेंद्र सिंह की ओर से पुलिस को धोखाधड़ी के संबंध में तहरीर दी गई है। तहरीर में कहा गया है कि 22 जुलाई 2015 को लाल सिंह नामक एक व्यक्ति ने उसका परिचय पुष्पा नाम की महिला से करवाया। महिला ने उसे एम्स ऋषिकेश में क्लर्क की नौकरी दिलाने की बात कही।

इसके लिए पुष्पा ने दो लाख रूपए देने को कहा। जिसमें से तीस हजार रूपए नकद दिए गए व बकाया धनराशि अलग-अलग समय पर पुष्पा के केनरा बैंक खाते में जमा की गई। तहरीर में कहा गया है कि धनराशि जमा होने के बाद भी उसे नौकरी नहीं दिलाई गई।

वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर पुष्पा व लाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close