राष्ट्रीय

बच्चों के लिए कोवैक्सीन टीके को मिली मंज़ूरी, केंद्र सरकार जल्द जारी कर सकती है गाइडलाइन्स

 

कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के बीच टीके को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अब दो साल से 18 साल के बच्चों को भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन टीका लग सकेगा जिसके लिए मंज़ूरी भी मिल चुकी है। कोवैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई है।

बच्चों को भी टीके की दो खुराक दी जाएंगी

केंद्र सरकार इसको लेकर जल्द ही गाइडलाइन्स लाएगी। बड़ों की तरह बच्चों को भी टीके की दो खुराक दी जाएंगी। जानकारी के मुताबिक जो बच्चे अस्थमा आदि बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें वैक्सीन पहले लगाई जाएंगी। इसके अलावा सरकारी जगहों पर हमेशा की तरह वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएंगी। बता दें कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के अधिक बीमार पड़ने की आशंका है। जिसको लेकर यह खबर राहत पहुंचाने वाली है।

95 करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगाए जा चुके

अगर बच्चों को सही समय पर टीका लग जाएगा तो उनमें संक्रमण दर भी कम देखने को मिलेगी। वहीं स्कूल खुलने से पढ़ाई का भी कम नुक्सान होगा। भारत में अब तक 95 करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।

दिल्ली में बड़े धमाके की साजिश हुई फेल, लक्ष्मी नगर से पुलिस ने एक पाक आतंकी को AK-47 के साथ किया गिरफ्तार

सीएम योगी का निर्देश, शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक नहीं कटेगी बिजली

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close