Main Slideमनोरंजनराजनीति

जावेद अख्तर ने तालिबान से की आरएसएस की तुलना, बीजेपी नेता ने घेरा

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर उनके बयान को लेकर लोगों ने उनको आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने तालिबान की तुलना आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से की थी। जिसके बाद से हंगामा शुरू हो गया है।

जावेद अख्तर का ये बयान अब कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है, ऐसे में जुहू में स्थित उनके घर के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई है और जावेद अख्तर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे हैं। लोगों का कहना है, “आरएसएस हमेशा मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करता है। जावेद अख्तर आरएसएस की तुलना तालिबान से कर सकते हैं। उन्हें अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी होगी।”

जावेद अख्तर का बयान सामने आने के बाद बीजेपी नेता राम कदम ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि ‘जावेद अख्तर का यह बयान न केवल शर्मनाक है बल्कि संघ और विश्व हिंदू परिषद के करोड़ों पदाधिकारियों और दुनियाभर में उनकी विचारधारा का पालन करने वाले करोड़ों लोगों के लिए दर्दनाक और अपमानजनक है।‘

उन्होंने आगे कहा कि ‘ये टिप्पणी करने से पहले वह यह तो सोचते कि उसी संघ परिवार से जुड़े हुए लोग आज इस देश की राजगद्दी को चला रहे हैं। राजधर्म का पालन कर रहे हैं। अगर तालिबानी विचारधारा होती तो क्या वे इस प्रकार की बयानबाजी कर पाते? संघ और विश्व हिंदू परिषद के करोडों कार्यकर्ताओं से जब तक जावेद अख्तर हाथ जोड़कर माफी नही मांगते हैं, तब तक उनकी और उनके परिवार की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close