Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1 लाख 26 हजार से ज्यादा मामले दर्ज

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं। मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। आज 1 लाख 26 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 685 मौतें दर्ज की गई हैं। इसी के चलते देश के कुछ शहरों में टोटल लॉकडाउन तो ज्यादातर जगह नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

कोरोना की इस ताज़ा लहर से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है। बीते दिन महाराष्ट्र में करीब 60 हज़ार मामले दर्ज किए गए, जो पूरे देश में सामने आए केस का आधा हिस्सा है। यही कारण है कि केंद्र की ओर से एक्सपर्ट्स की टीमें लगातार महाराष्ट्र भेजी जा रही हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमण दर महाराष्ट्र में 25%, छत्तीसगढ़ में 18% और बहुत सारे राज्यों में 10% से ऊपर है। दिल्ली में भी यह 6% क्रॉस कर चुका है। पूरा देश एक तरह के ट्रेंड पर चल रहा है, शहरों में ज्यादा है और ग्रामीण इलाकों में थोड़ा कम है। जितने भी शहर है उनमें करीब 1 हफ्ते आगे पीछे का ट्रेंड चल रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close