Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

फिर से डराने लगे कोरोना के बढ़ते मामले, पिछले 24 घंटे में आए 23,285 केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 23,285 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक कुल कोरोना मामलों की संख्या 1,13,08,846 हो गई है।

ताजा आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 117 मरीजों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा दी।

देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 197237 पहुंच गई है। बता दें कि महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में हाल के समय में नए केस में हुई वृद्धि के बाद एक्टिव केसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 15157 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। देशभर में अभी तक 1,09,53,303 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं तो वहीं, इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1,58,306 पहुंच गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close