राष्ट्रीयMain Slide

इन बड़ी पाबंदियों के साथ आज से खुलेेंगे धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल

कोरोना वायरस का कहर देश में अपने चरम पर है। वहीं अब रोज़ाना औसतन दस हज़ार नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं इन सब के बीच देश में अनलॉक वन के दूसरे फेज़ की शुरुआत भी हो गई है। इसमें धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल खुलने की इजाजत दी गई है।

महिलाओं के लिए स्पोर्ट ब्रा है फैशन का नया मंत्रा, फिट भी और हिट भी

08 जून सोमवार से देश में धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल खुलने की इजाजत होगी, लेकिन इस पर कई तरह की पाबंदियां भी शामिल की गई हैं, जो इस प्रकार हैं।

एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी

मास्क लगाना अनिवार्य है

सैनिटाइज़र रखना ज़रूरी होगा

आरोग्य सेतु ऐप फोन पर होना चाहिए

मंदिरों में जूते-चप्पल से बहुत दूरी बनानी होगी, गाड़ी में रखने होंगे

प्रार्थना/इबादत के लिए घर से चटाई लाएं

मूर्ति-किताब छूने पर मनाही होगी

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close