Main Slideउत्तराखंड

खुशखबरी : जल्द शुरू होगा दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून सड़क परियोजना का काम

सोमवार को सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा भारत माला परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून सड़क परियोजना(इकोनोमिक कोरिडोर) के निर्माण का प्रस्तुतीकरण किया गया।

ज्ञातव्य है, कि वर्तमान में जो यातायात मार्ग है उसमें देहरादून से दिल्ली जाने में लगभग 07 से 08 घण्टे का समय लगता है। इस परियोजना के निर्माण से देहरादून से दिल्ली के बीच की दूरी अब 206 कि0मी0 हो जाएगी और इस दूरी को तय करने में वर्तमान समय से तीन से चार घण्टे का समय कम लगेगा।

प्रस्तुतीकरण के दौरान बताया गया कि परियोजना के सैक्शन -01 अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे(ई0पी0ई0) की कुल लम्बाई 31.2 कि0मी है, जिसमें 18 कि0मी एलिवेटेड मार्ग है जिसके अनुमानित लागत रू0 3250 करोड़ होगी। परियोजना के सैक्शन -02 से ई0पी0ई0 से सहारनुपर बाईपास 118 कि0मी0 है जिसकी अनुमानित लागत रू0 4830 करोड़ है। सैक्शन – 03 में गणेशपुर से देहरादून जिसकी कुल लम्बाई 20.7 कि0मी0 है।

वर्तमान में दो लेन का मार्ग है, जिसे 04 लेन तथा मोहण्ड से आगे(देहरादून की ओर) 1.8 कि0मी लंबी टनल तथा 6.8 कि0मी0 नदी के साथ इलिवेटेड मार्ग निर्माण तथा डाट काली मन्दिर के पास 400 मी0 की एक अन्य सुरंग का निर्माण तथा वहां से देहरादून 04 कि0मी0 लंबे वर्तमान सड़क मार्ग का 04 लेन में चौड़ीकरण किया जायेगा।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एन.एच.ए.आई.), नई दिल्ली के अध्यक्ष  एस0एस0 संधू से विचार-विमर्श के दौरान परियोजना निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए विभागीय अधिकारियों की समन्वय समिति गठित करने के निर्देश दिए। इस कमेटी में अपर मुख्य सचिव लो0नि0वि,  प्रमुख सचिव/सचिव वन एवं पर्यावरण आदि विभागों को सदस्य के रूप में शामिल करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव लो0नि0वि0 ओम प्रकाश, सचिव वन एवं पर्यावरण अरविन्द सिंह ह्यांकी, प्रमुख अभियन्ता लो0नि0वि0  हरिओम शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी सी0के0 सिन्हा, सी0जी0एम0 नवीन कुमार, परियोजना निदेशक विभव मित्तल, परियोजना निदेशक रूड़की पी0एस0 गुंसाई, मैनेजर एस0के0वर्मा, अनुसचिव लो0नि0वि डी.के. पुनेठा, डी0एफ0ओ0 राजीव धीमान सहित राजमार्ग लो0नि0वि0 के अधिकारी उपस्थित थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close