IANS

ब्रिटिश आईएस दुल्हन के बच्चे की मौत

दमिश्क, 9 मार्च (आईएएनएस)| इस्लामिक स्टेट (आईएस) की जिहादी दुल्हन बनने के लिए 2015 में सीरिया भागकर आई बांग्लादेशी मूल की ब्रिटिश युवती शमीमा बेगम के नवजात बेटे की सीरिया में खराब स्वास्थ्य के कारण मौत हो गई है। कुर्दिश रेड क्रिसेंट ने सीएनएन को यह जानकारी दी। 19 साल की बेगम ने फरवरी में सीरियाई शरणार्थी शिविर में अपने बेटे जर्राह को जन्म दिया था।

बच्चे की गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद, कुर्दिश रेड क्रीसेंट के मेडिकल स्टाफ ने मां और नवजात शिशु को अल-हॉल शिविर से अल-हसाकाह शहर के मुख्य अस्पताल में भेज दिया था।

एनजीओ ने शुक्रवार को सीएनएन को बताया कि अस्पताल पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही बच्चे की मौत हो गई।

आईएस में शामिल होने के लिए बेगम लंदन से भागकर सीरिया उस समय पहुंच गई, जब वह महज 15 साल की थी। वह पिछले महीने दुनियाभर में उस समय सुर्खियों में छा गई, जब उसने सार्वजनिक रूप से ब्रिटिश सरकार से उसे वापस आने की अनुमति देने का अनुरोध किया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close