IANS

उप्र : झोपड़ी में आग, मां-बेटे जिंदा खाक

भदोही, 5 मार्च (आईएएनएस)| भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के चेरापुर बिरनई गांव में सोमवार रात मोमबत्ती से लगी आग में झुलस कर झोपड़ी के भीतर सो रही एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने मंगलवार को बताया, “सोमवार रात खाना खाकर रामलाल वनवासी (44) अपनी पत्नी उर्मिला (42) और बेटे करिया (7) के साथ सरपत (घास-फूस) से बनी झोपड़ी में सोने चला गया। इसी बीच उसके बेटे करिया ने झोपड़ी में उजाले के लिए मोमबत्ती जलाकर दीवार के सहारे रख दिया।

जब सभी लोग सो गए, तब अचानक मोमबत्ती से झोपड़ी में आग लग गई। रामलाल अधझुलसा किसी तरह झोपड़ी से बाहर निकल आया, लेकिन उसकी पत्नी उर्मिला और पुत्र करिया झोपड़ी में ही रह गए और दोनों जलकर खाक हो गए।”

उन्होंने बताया, “मंगलवार सुबह पुलिस गांव पहुंच कर मां-बेटे के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और झुलसे रामलाल वनवासी को गोपीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार को सरकारी आर्थिक मदद के लिए जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close