IANS

केरल में तापमान 37 डिग्री, और बढ़ने का पूर्वानुमान

तिरुवनंतपुरम, 2 मार्च (आईएएनएस)| केरल में शनिवार को असामान्य रूप से अधिक तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। पलक्कड़ में 37 डिग्री सेल्सियस, तिरुवनंतपुरम में 36 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतर जिलों में करीब 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। केरल में सामान्य तौर पर साल के इस वक्त करीब 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तापमान रहता है।

भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि अगले सप्ताह राज्य का तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने विशेषकर त्रिशूर, मलप्पुरम, पलक्कड़ और कोझिकोड जिलों के निवासियों को संभलकर रहने की चेतावनी दी है, क्योंकि तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक ऊपर जा सकता है। यह सभी जिले सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शुमार है।

लोगों को सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक जहां तक संभव हो सके, घरों के भीतर रहने और पानी की कमी से बचने के लिए ज्यादा पानी पीने की सलाह दी गई है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close