उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेश

पीएम मोदी ने पूरा किया अपना वादा, 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगें 2 हजार रुपए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर के दौरे पर हैं। वहां पीएम मोदी किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की। इसी योजना के तहत पीएम ने बताय कि 12 करोड़ से भी अधिक किसानों के खाते में 2000 रुपए जमा होंगे। पहली किश्त के तहत 31 मार्च तक किसानों के खाते में पैसे जमा होंगे।

मोदी
इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश के सबसे बड़े कांडला-गोरखपुर एलपीजी पाइपलाइन की आधारशिला रखी। सीधे किसानों के खाते में दो-दो हजार मुहैया कराएंगे। प्रियंका गांधी की राजनीति में सक्रियता को देखते हुए इस योजना को पूर्वांचल में लॉन्च किया गया है।
बता दें कि पीएम मोदी का गोरखपुर दौरा बहुत ही अहम माना जा रहा है क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार से ही वहीं मौजूद हैं। यहा पर शाह ने दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन किया था।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, इस योजना के तहत कल (रविवार) ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि गोरखपुर से लॉन्च होगा। यह योजना उन करोड़ों किसानों की आकांक्षाओं को नई उड़ान देगी जो कड़ी मेहनत कर देश का पेट पालते हैं।’
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close