IANS

एनआईए ने पुलवामा आतंकी हमले की जांच शुरू की

 नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुलवामा आतंकी हमले के संबंध में मामला दर्ज करके नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।

 जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। एनआईए के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां कहा, “हमने पुलवामा आतंकी हमले का मामला दोबारा दर्ज किया है।”

यह कदम पुलवामा में हुए हमले के पांच दिन बाद उठाया गया है। जम्मू एवं कश्मीर में 1989 में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ने के बाद सीआरपीएफ पर यह अब तक का सबसे घातक हमला रहा है।

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस द्वारा हमले के ही दिन मामला दर्ज किया गया था जिसके पीछे जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने अपना हाथ होने का दावा किया है।

सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के एक दिन बाद आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ-साथ विस्फोटक व फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच के लिए आवश्यक साक्ष्यों का संग्रह किया।

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर हुए आत्मघाती हमले के बाद से एनआईए के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल श्रीनगर में है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close