IANS

कश्मीर : राज्य चुंगी की जांच के लिए समिति गठित

जम्मू, 11 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने प्रदेश में वस्तुओं के प्रवेश पर कठुआ जिले के लाखनपुर चुंगी नाके पर लगने वाली चुंगी की मात्रा की जांच के लिए सोमवार को एक समिति का गठन किया। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी एक आदेश में सोमवार को कहा गया है कि राज्य में प्रवेश करने वाली विभिन्न वस्तुओं, राज्य में उत्पादित वस्तुओं और स्थानीय उत्पादों के प्रदेश से बाहर जाने पर लगने वाली चुंगी के स्तर की जांच के लिए समिति के गठन को मंजूरी प्रदान की गई है।

प्रदेश के कर व उद्योग विभाग के अधिकारी और स्थानीय वाणिज्य व उद्योग संगठनों के सदस्यों को समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

प्रदेश के व्यापारी और उद्योगपति राज्य में वस्तुओं के प्रवेश पर कर लगाने का विरोध कर रहे हैं।

उनका कहना है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के तहत जीएसटी के अलावा कोई कर लगाना देश में जीएसटी के तहत लागू एक कर व्यवस्था के मकसद की विफलता है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close