Main Slideराष्ट्रीय

Death of George Fernandes : नरेंद्र मोदी उस वक्त बने थे जॉर्ज फर्नांडिस के गार्ड, जब…

अटल सरकार में रक्षा मंत्री रहे समता पार्टी के संस्थापक जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार की सुहब निधन हो गया। उनकी मौत 88 साल की उम्र में स्वाइन फ्लू की वजह से हुई। अपने लंबे राजनीतिक करियर में उन्होंने रक्षा, उद्योग मंत्रालय का जिम्मा संभाला था। आपातकाल के दौरान जब फर्नांडिस देशभर में रूप बदलर इधर उधर घूम कर इंदरा गांधी का विरोध कर रहे थे। जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोदी ने इस अंडरग्राउंड नेता की सुरक्षा में गार्ड की जिम्मेदारी निभाई।
बता दें लंबे समय से बीमार चल रहे जॉर्ज फर्नांडिस स्वाइन फ्लू की वजह से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार की सुबह 7 बजे वह अपने सार्वजनिक जीवन से दूर हो गए। पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जॉर्ज साहब ने भारत के बेस्ट राजनीतिक लीडरशिप की अगुवाई की, उनका योगदान काफी अहम रहा है। प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close