Main Slideराष्ट्रीय

अब देश पिएगा ऊंटनी का दूध! हो गई इसकी शुरुआत, Amul कंपनी करेगी सप्लाई

देश की बड़ी और मशहूर कंपनी Amul अब ऊंटनी का दूध बेचेगी। इतना ही नहीं कंपनी ने इसकी शुरुवात भी गुजरात के गांधीनगर, अहमदाबाद और कच्छ के बाजार से शुरू कर दी है। कंपनी का कहना है की इसके दूध से काफी फायदे पाए गए हैं और मार्केट में इससे बने प्रोडक्ट भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।
Amul डेयरी कंपनी ने इस संदर्भ में कहा, “इस दूध को कच्छ क्षेत्र से प्राप्त किया गया है। ऊंट का दूध 50 रुपये की कीमत पर 500 मिलीलीटर की पीईटी बोतलों में उपलब्ध होगा। इसे ठंडा रखने की आवश्यकता है क्योंकि यह दूध तीन दिन तक ही यूज करने लायक रह पाता है।”

डेयरी कंपनी ने बताया कि ऊंटनी के दूध की चॉकलेट को मिले ग्राहकों के अच्छे रिस्पॉन्स के बाद अब कम्पनी ऊंटनी के दूध बाजरा में बेचेगी। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि ऊंटनी के दूध को पचाना आसान है और इसके कई लाभ होने के साथ-साथ यह काफी फायदेमंद है। कंपनी के अनुसार इसमें इंसुलिन जैसे प्रोटीन अधिक मात्रा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close