Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

शिक्षकों को अब मिलेगी प्यार करने के लिए छुट्टी, जानिए इस अनोखी पहल का सच

जिंदगी में प्यार अगर न हो तो ये नीरस लगने लगती है। भागदौड़ भरी जिंदगी में प्यार तो कहीं खो सा गया है, लेकिन चीन के एक स्कूल में एक अनोखी पहल की गई है। इस अनोखी पहल में टीचरों को Love Leave मिल सकेगी। चलिए बताते हैं कि क्या है पूरा सच।
Couple holding hands on beach
चीन के एक स्कूल ने प्यार करने वाले टीचरों के लिए एक अच्छा उपाय निकाला है। बता दें कि चीन के जेहिआंत शहर का एक स्कूल है, जिसका नाम है Dinglan Experimental Middle School। यहां पर टीचरों को अब हर महीने दो Love Leave दिया जाएगा, जिससे वो अपने प्यार के साथ वक्त बिता सकें।
बता दें कि इस स्कूल में ये छुट्टियां 15 जनवरी 2019 से शुरू की गई है। यह लीव खासकर सिंगल टीचर्स के लिए है। जिन टीचरों के परिवार हैं, उन्हें भी स्कूल फैमिली लीव देता है। इस स्कूल के एक टीचर ने बताया कि Love Leave से सिंगल टीचर्स को नए लोगों से मिलने और अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाने का मौका मिल रहा है।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close