IANS

आसुस ने 2 एएमडी संचालित गेमिंग लैपटॉप्स उतारे

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| ताईवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आसुस ने बुधवार को भारतीय बाजार में दो गेमिंग लैपटॉप्स लांच किए, जो रेडियन वेगा ग्राफिक्स के साथ नवीनतम पीढ़ी की एएमडी रेजेन मोबाइल प्रोसेसर्स द्वारा संचालित है। एफ570 गेमिंग लैपटॉप 30,990-35,990 में उपलब्ध है, जबकि वीवोबुक 15 (एक्स505) की कीमत 52,990 रुपये है।
 

दोनों ही लैपटॉप में एएमडी रेजेन 5 प्रोसेसर के साथ 8जीबी डीडीआर4 मेमोरी और एएमडी रेडियन वेगा 8 ग्राफिक्स है।

आसुस इंडिया के आरओजी और पीसी प्रमुख अर्नाल्ड सू ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने गेमिंग एफ570 और वीवोबुक 15 (एक्स505) को खासतौर से भारतीय ग्राहकों के लिए डिजायन किया है। दोनों ही लैपटॉप्स में एएमडी रेजेन 5 प्रोसेसर के साथ और एएमडी रेडियन वेगा 8 ग्राफिक्स है, जो सहज उत्पादकता, मल्टीटास्किंग, और मनोरंजन सुनिश्चित करती है।”

गेमिंग लैपटॉप एफ570 की मोटाई 21.9 मिमी है और इसका वजन 1.9 किलोग्राम है, जो बैकलिट कीज फीचर्स से लैस है।

वीवोबुक 15 (एक्स 505) में 15.6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले हैं, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81 फीसदी है। इसकी बैटरी लाइफ लिथियम-आयन सिलिंडर बैटरियों की तुलना में तीन गुणा अधिक है।

दोनों ही लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिग सिस्टम पर आधारित है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close