Main Slideराष्ट्रीय

अभी-अभी : तमिलनाडु में ‘गाजा’ का कहर- सहमी जिंदगी, 6 लोगों की मौत, राहत के लिए सेना मुस्तैद

शुक्रवार यानि कि आज गाजा तूफान तमिलनाडु तट से टकरा गया। जिसके बाद से राज्य के तटवर्ती जिलों में तेज हवाएं और बारिश हो रही है। वहां के नागपट्टिनम में करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। नागपट्टिनम और तिरूवरूर जिले में अब तक इस तूफान से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
Image result for गाजा तूफानमौसम विभाग के अनुसार कुछ ही घंटों में ये तूफान तमिलनाडु के दूसरे जिलों में पहुंच सकता है। बता दें कि तूफान की संभावनाओं के मद्देनजर प्रशासन ने तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। मछुआरों से भी इस दौरान समुद्र में जाने से रोक दिया गया है।

प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। राज्य सरकार ने तूफान की चपेट में आसानी से आने वाले जिलों में पूरी तरह से अलर्ट जारी कर दिया है। नागपट्टिनम, तिरूवरूर, कुड्डालोर और रामनाथपुरम सहित 7 जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close