IANS

उप्र : बांदा में शिक्षक की पिटाई से घायल छात्र की मौत

बांदा, 4 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू कस्बे में दो सप्ताह पूर्व एक कॉलेज के शिक्षक की कथित पिटाई से घायल दसवीं कक्षा के छात्र की कानपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में पुलिस ने शिक्षक और एक छात्र के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने रविवार को बताया कि छात्र आयुष गुप्ता (15) जे.पी. शर्मा इंटर कॉलेज बबेरू में दसवीं कक्षा का छात्र था। वह इसी कॉलेज में तैनात शिक्षक ऋषिकांत के कोचिंग सेंटर में भी पढ़ता था। शिक्षक व एक अन्य छात्र दिवाकर तिवारी ने उससे दसवीं कक्षा में पास कराने के एवज में दस हजार रुपये देने को कहा, उसके मना करने पर नौ अक्टूबर को दोनों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की थी।

एएसपी ने छात्र के पिता सतीशचंद्र गुप्ता के हवाले से बताया कि शिक्षक और एक अन्य छात्र की पिटाई से बुरी तरह घायल आयुष को कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृत छात्र के पिता की तहरीर पर बबेरू कोतवाली में शिक्षक ऋषिकांत और छात्र दिवाकर तिवारी के खिलाफ भा.दं.सं. की धारा-387 (अवैध वसूली) और 304 (गैर इरादतन हत्या) का मुकदमा दर्ज कर शनिवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इस घटना में फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, बबेरू पुलिस घटना की जांच कर रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close