IANS

1 नंवबर से से तैराकी के लिए खुलेंगे गोवा के बीच

पणजी, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| गोवा के समुद्र तटों (बीच) को असुरक्षित बताए जाने के सप्ताहों बाद पर्यटकों का लोकप्रिय ठिकाना औपचारिक रूप से एक नवंबर से 24 ‘नो-सेल्फी’ जोन के साथ तैराकी के लिए खुल जाएगा। राज्य की एक एजेंसी ने यह जानकारी बुधवार को दी है। यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि मॉनसून में कमी और मॉनसून के बाद कम बारिश के चलते, राज्य ने दृष्टि लाइफसेविंग लाइफगार्ड एजेंसी को नियुक्त किया है। इसने राज्य की तटरेखा के साथ लगे सुरक्षित तैराकी क्षेत्रों को तैयार करना शुरू कर दिया है।

दृष्टि ने कहा, “एक नवंबर से सभी समुद्र तट तैराकी और समुद्री गतिविधि के लिए खुले होंगे।”

एजेंसी हर सुबह मौसम और समुद्री परिस्थितियों का आकलन करती है और उस आधार पर समुद्र तटों के पास सुरक्षित तैरने के क्षेत्रों को तैयार करती है, जो 600 जीवन रक्षक बलों द्वारा बनाई जाती हैं।

हालांकि, गोवा में अधिकांश समुद्र तट सुरक्षित हैं, लेकिन दृष्टि ने सभी को कुछ बुनियादी सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी है, जिसमें पीले झंडे वाले चिह्न्ति क्षेत्रों में तैराकी करने और लाल झंडे वाले चिह्न्ति क्षेत्रों में तैराकी नहीं करने की बात कही गई है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close