CrimeMain Slideराष्ट्रीय

24 साल पुराने मामले में मेजर समेत 7 सैन्यकर्मियों को अंत में मिली तो सिर्फ…

असम के डांगरी में एक फेक एनकाउंटर केस पर आर्मी कोर्ट ने मेजर समेत 7 सैन्यकर्मियों को उम्रकैद की सजा

असम के डांगरी में एक फेक एनकाउंटर केस पर आर्मी कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने मेजर सहित 7 सैन्यकर्मियों को दोषी करार दिया है। सभी आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। दोषियों में मेजर के अलावा दो कर्नल और चार सैनिक शामिल हैं। यह मामला 1994 का है, जब सैन्यकर्मियों ने पांच लोगों का एनकाउंटर किया था।
दोषियो में मेजर जनरल एके लाल, कर्नल थॉमस मैथ्यू, कर्नल आरएस सिबिरेन, कैप्टन दिलीपसिंह, कैप्टन जगदेवसिंह, नाइक अल्बिंदर सिंह और नाइक शिवेंद्रसिंह को फ़र्जी मुठभेड़ (फेक एनकाउंटर) में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है।

बता दें कि सेना ने 18 फरवरी 1994 को चाय बागान के प्रबंधक की हत्या के मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया था। इसमें पांच युवकों को उल्फा आतंकी संगठन का सदस्य बताते हुए सात सैन्यकर्मियों ने डांगरी फेक एनकाउंटर में मार गिराया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close