IANS

जेके टायर नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप का 21वां संस्करण शनिवार से

कोयम्बटूर, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के 21वें संस्करण के तीसरे राउंड की शुरुआत शनिवार से यहां के कारी मोटरस्पीडवे पर होगी। तीसरे राउंड में चेन्नई के अश्विन दत्ता, विष्णु प्रसाद और जोसेफ मैथ्यू लीडरशिप बोर्ड पर अपना-अपना वर्चस्व बनाए रखने का प्रयास करेंगे।

अश्विन इस सीजन में यूरो जेके 18 कटेगरी में तीन पोडियम फिनिश कर चुके हैं। उनके अभी 51 अंक हैं और वह तीसरे राउंड में अपने अंकों में इजाफा करना चाहेंगे।

राउंड-2 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई के नयन चटर्जी के 49 अंक हैं और वह अपने पिछले प्रदर्शन को यहां भी बरकरार रखना चाहेंगे तथा खिताब जीतने के लिए अश्विन को चुनौती देंगे।

जेके टायर मोटरस्पोर्ट्स के प्रमुख संजय शर्मा ने कहा, “चैम्पियनशिप काफी रोमांचक स्तर पर पहुंच चुकी है। कोई भी खिताब जीत सकता है।”

एलजीबी-4 कटेगरी में एमस्पोर्ट के विष्णु ने पिछले राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रेस जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया था। विष्णु के खाते में 50 अंक हैं और तीसरे राउंड से अधिक से अधिक अंक बटोरते हुए वह टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे।

विष्णु को हालांकि अपने टीम साथी रघुल रंगास्वामी से सतर्क रहना होगा जिनके 45 अंक हैं और वह विष्णु को चुनौती दे सकते हैं।

जेके टायर नोविस कप में सभी की नजरें 14 साल के तिजिल राव (मोमेंटम मोटरस्पोर्ट्स) पर होंगी।

तिजिल के दूसरे राउंड की समाप्ति के बाद 13 अंक थे और वह चैम्पियनशिप तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। तिजिल के टीम के साथी सिद्धार्थ मेहंदीरत्ता 16 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं जबकि विस्वास विजयराज 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

मौजूदा चैम्पियन चेन्नई के मैथ्यू सुजुकी जिक्सर कप में अभी शीर्ष पर हैं। मैथ्यू ने चारों रेस जीती हैं और अपने खाते में 40 अंक जुटाए हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close