IANS

मोटोजीपी राइडर पेट्रकी ने शेल एडवांस ऑयल लांच किया

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| इटालियन मोटोजीपी राइडर डुकाटी टीम के डेनिलो पेट्रकी ने मंगलवार को यहां शेल एडवांस लुब्रिकेंटस ऑयल लांच किया। पेट्रकी ने यहां एक कार्यक्रम में इंजन ऑयल बनाने वाली कंपनी शेल लुब्रिकेंटस के एडवांस रेंज के तहत नया सेमी सिंथेटिक इंजन ऑयल एएक्स-710 डब्ल्यू-30 को लांच किया।

पेट्रकी ने 2007 में बाइक रेस की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक वह कई टीमों के लिए रेसिंग में हिस्सा ले चुके हैं। पेट्रकी पहली बार भारत दौरे पर आएं हैं।

वह 2016 में डुकाटी से जुड़े थे। इससे पहले वह एलमा प्रमाक रेसिंग टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 2015 में ओसीटीओ ब्रिटिश ग्रां प्री में दूसरा स्थान हासिल किया था।

पेट्रकी ने शेल एडवांस लुब्रिकेंटस को लांच करने के बाद कहा, “पावर बाइक्स को अधिक तापमान और इंजन को भारी दबाव से गुजरना होता है, ऐसे में इतस तरह के इंजन को सही ऑयल की जरुरत होती है जो प्रदर्शन को बढ़ाने के साथ ही उसे सुरक्षा भी प्रदान करे। मेरा मानना है कि शेल एडवांस अधिक तापमान में भी राइडरों को सुरक्षा प्रदान करता है। इससे राइडर्स को पूरी सुरक्षा मिलती है और राइडर्स को ‘कहीं भी सबकुछ करने’ में सक्षम बनाता है।”

पेट्रकी ने मोटोजीपी राइडरों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को लेकर कहा, “आप लोगों ने हाल में देखा होगा कि बरीराम सर्किट (थाईलैंड) में अधिक तापमान होने के बावजूद रेसरों ने वहां हिस्सा लिया। ऐसी स्थानों पर होने वाले रेसों के लिए सही लुब्रिकेंटस इस्तेमाल करना जरुरी हो जाता है जो आपको और आपके बाइक्स को सुरक्षा दे। मुझे लगता है कि शेल एडवांस ऐसी परिस्थितियों के सही है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close