Main Slideउत्तराखंडप्रदेशव्यापार

इन्वेस्टर्स समिट : महल सा सजेगा क्रिकेट स्टेडियम देहरादून, मुख्य सचिव ने परखी तैयारियां

सिंगापुर के संचार एवं सूचना मंत्री एस.ईश्वरन ने भी सम्मेलन में भाग लेने की इच्छा ज़ाहिर की है

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर देहरादून में चल रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का निरीक्षण किया है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट अगले महीने सात से आठ अक्टूबर को होने जा रहा है। तैयारियों का जायज़ा लेने के बाद मुख्य सचिव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ” समिट की तैयारियां चल रही हैं। सभी विभाग अपनी-अपनी ज़िम्मेदारी गंभीरता से निभा रहे हैं। निवेशक सम्मेलन के लिए अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। निवेश के लिए लगातार एमओयू हस्ताक्षरित हो रहे हैं। अब तक लगभग 45 हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।”
मुख्य सचिव ने बताया कि निवेशक सम्मेलन में सिंगापुर, जापान, चेक रिपब्लिक जैसे देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। सिंगापुर के संचार एवं सूचना मंत्री एस.ईश्वरन ने भी सम्मेलन में भाग लेने की इच्छा ज़ाहिर की है।
” निवेश को आकर्षित करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने मेगा इंडस्ट्रियल और इन्वेस्टमेंट पॉलिसी 2015 में संशोधन किया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी, इनफॉर्मेशन, कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स पॉलिसी, स्टार्ट अप पॉलिसी, एरोमा पार्क के लिए सहूलियएं, बायो टेक्नोलॉजी पॉलिसी, पॉलिसी फॉर एनर्जी जनरेशन फ्रॉम पाइन नीडल एंड अदर बायोमास जैसी अनेक नई नीतियां बनाई गई हैं।”  मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह  ने आगे बताया।
सात अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करेंगे। उद्घाटन सत्र को अमूल डेयरी के एमडी आरएस सोढ़ी, मेदांता के एमडी डॉ.नरेश त्रेहन, भारत में जापान के राजदूत केंज़ी हिरामस्तु, चेक गणराज्य के राजदूत मिलन होवोर्क़, टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन, जेएसडव्लू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, ईएसएसएल लिमिटेड के चेयरमैन सुभाष चंद्रा, आईटीसी के चेयरमैन वाईसी देवेश्वर, टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के सह संस्थापक स्वामी रामदेव, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अम्बानी, सिंगापुर के संचार एवं सूचना मंत्री एस ईश्वरन और अन्य लोग संबोधित करेंगे।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close