उत्तराखंडप्रदेशव्यापार

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उत्तराखंड की 740 फैक्ट्रियों को भेजा नोटिस

एक महीने के भीतर मांगा जवाब

उत्तराखंड में चालू 740 फैक्ट्रियों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस जारी किया गया है। बोर्ड ने इन सभी कंपनियों को एक महीने के अंदर नोटिस का जवाब देने के आदेश दिए हैं।

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बिना अनुमति या लाइसेंस रिन्यू कराए बगैर संचालित हो रही 740 फैक्ट्रियों को नोटिस जारी कर दिया गया है।

(Picture – Getty Images)

बोर्ड ने यह कहा है कि जिन फैक्ट्रियों को नोटिस भेजा गया है, उनमें 680 हरिद्वार के सिडकुल रोशनाबाद, सिडकुल भगवानपुर व सिडकुल लक्सर और 60 ऊधमसिंहनगर के काशीपुर की हैं। इनमें से ज़्यादातर ऐसी हैं, जिनका प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में पंजीकरण ही नहीं कराया गया है।

हरिद्वार में ऐसी 801 फैक्ट्रियां चिन्हित की गई थी, लेकिन इसमें 121 फैक्ट्री संचालकों ने पंजीकरण कराने के साथ ही लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close