Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

Higher Education : उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड को नई पहचान देगा सीपेट

शिक्षा क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार ने (सीपेट और निफ्ट) जैसी कई महत्वपूर्ण पहल शुरू की हैं

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार ने (सीपेट और निफ्ट) जैसी कई महत्वपूर्ण पहल शुरू की हैं। इनमें से हाल ही में सरकार की मदद से स्थापित किए गए सीपेट संस्थान की मदद से हज़ारों की संख्या में युवाओं को मदद मिल रही है।

देश का अति आधुनिक संस्थान सीपेट (सेंट्रल इंस्टीटूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) उत्तराखंड में खोला गया है। इसकी संस्थान की आधारशिला मंगलवार को डोईवाला में केंद्रीय मंत्री रसायन एवं उर्वरक अनंत कुमार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।

सीपेट के खुलने से राज्य में युवाओं को रोजगार के अच्छे मौके मिलने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ” राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहल हुई हैं। शिक्षा को शोधपरख व रोजगारोमोन्मुखी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।”
उत्तराखंड में 40 करोड़ रुपए की लागत से डोईवाला में 10 एकड़ ज़मीन पर देश का अति आधुनिक संस्थान सीपेट खोला गया है।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close