Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेलराष्ट्रीय

महज़ दो वर्षों से शूटिंग का प्रशिक्षण ले रहे इस खिलाड़ी ने भारत को दिलाया गोल्ड

10 मीटर एयर राइफल पिस्टल शूटिंग में दिलाया भारत को तीसरा स्वर्ण पदक

मेरठ में महज़ दो वर्षों से प्रोफेशनल शूटिंग का प्रशिक्षण ले रहे सौरभ चौधरी ने इतिहास रच दिया है। सौरभ चौधरी ने 18वें एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल शूटिंग में भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया है।

सौरभ की इस कामयाबी पर केंद्रिय खेल मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ ने उन्हें बधाई देते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है – 16 साल की उम्र में एशियन गेम्स में पहली बार खेलते हुए सौरभ ने भारत को गोल्ड दिलाया है।WELL DONE, young man!

16 वर्षीय युवा शूटर सौरभ चौधरी के साथ साथ इसी स्पर्धा में 29 वर्षीय अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल शूटिंग में सौरभ ने अंतिम-दो मुकाबले में जापान के मत्सुडा को हरा दिया।

सौरभ उत्तराखंड के निशानेबाज जसपाल राणा से प्रोफेशनल शूटिंग के गुण सीख कर एशियन गेम्स में पहली बार भाग ले रहे हैं। सौरभ ने इस जीत अपने करियर के लिए अहम मान रहे हैं।

सौरभ की इस जीत से भारत के पास अब तीन स्वर्ण पदक हो गए हैं। और इससे भारत अंक तालिका में भी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close