Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

अटल को नमन : सात दिनों तक आधे झुके रहेंगे राष्ट्रीय ध्वज, नहीं होंगे शासकीय मनोरंजन कार्यक्रम

प्रदेश के राजकीय कार्यालयों/शिक्षण संस्थाओं/अर्द्धशासकीय कार्यालय 17 अगस्त को रहे बंद

उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया है कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दिवंगत नेता के सम्मान में दिनांक 17 अगस्त, 2018 को प्रदेश के समस्त राजकीय कार्यालयों/शिक्षण संस्थाओं/अर्द्धशासकीय कार्यालय बंद रहेंगे और प्रदेश में सात दिनों का राजकीय (राष्ट्रीय) शोक मनाया जाएगा।

इस अवधि में उत्तराखंड राज्य में जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराए जाते हैं, वह राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। राज्य में राष्ट्रीय शोक के दिवसों में कोई भी शासकीय मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री को नमन करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ” अटल जी का पूरा जीवन राष्ट्रगौरव का प्रतीक होने के साथ ही निर्धनों व वंचितों की सेवा के लिए समर्पित रहा। वे देश के पहले विदेश मंत्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण दिया। श्रद्धेय अटल जी ने मई 1998 में पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण कराकर दुनिया को भारत की शक्ति से अवगत कराया।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close